कवर्धा

निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर 23 अगस्त को जिला अस्पताल कवर्धा में

कवर्धा– जिला स्वास्थ्य समिति एनसीडी, कवर्धा एवं बाल्को मेडिकल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 अगस्त 2025, दिन शनिवार को जिला अस्पताल कवर्धा परिसर में निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश एवं कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित होगा।

शिविर का समय प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान विश्व स्तरीय कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिवाकर पांडेय (कैंसर रोग विशेषज्ञ, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई) मरीजों को परामर्श देंगे और जांच करेंगे।

 

संभावित कैंसर के लक्षण जिन पर रखें ध्यान दे

 

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र तुर्रे ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य लें और समय पर जांच कराकर संभावित रोग से बचाव करें।

कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में कई ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें अक्सर लोग नज़रअंदाज़ कर देते हैं। यदि किसी को स्तन में गाँठ, मुंह में अल्सर या गले में गाँठ, मल या मूत्रत्याग की आदतों में परिवर्तन, थकान व वजन में असामान्य बदलाव, लगातार खांसी या सांस लेने में तकलीफ़, खून की कमी, लगातार बुखार, निगलने में दिक्कत, गर्दन या चेस्ट में गांठ, आवाज में बदलाव, शरीर पर असामान्य सूजन या घाव, आदि लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें कैंसर जांच अवश्य करानी चाहिए।

इस निःशुल्क शिविर में मुख कैंसर परीक्षण (ओरल हाइपोलॉजी), स्त्री कैंसर रोग संबंधी परीक्षण (पैप स्मीयर) सहित अन्य आवश्यक जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button