कवर्धा

बेटे की खौफनाक करतूत! जमीन विवाद में बेटे ने कर दी पिता और फुफु की हत्या, लंबे समय से चल रहा था झगड़ा

कवर्धा- इंदौरी नगर में जमीनी बंटवारे को लेकर पैदा हुए विवाद में एक बेटे ने अपने ही पिता और बुआ की सब्बल औजार से मारकर हत्या कर दी। घटना स्थल पर दोनों मृतकों की लाश खून से लथपथ सनी है।

IMG 20250818 092849

थाना पिपरिया क्षेत्र के नगर पंचायत इंदौरी में जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर पारिवारिक झगड़े के दौरान रामकुमार काठले (उम्र 38 वर्ष) ने अपने पिता नरायण काठले एवं फुफु धरमीन बाई पर लोहे के सब्बल से प्राणघातक हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना सूचक हरिचन्द्र काठले ने दी, जिसके आधार पर मौके पर देहाती नालसी दर्ज कर अपराध क्रमांक 00/2025, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता में मामला पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पंचनामा, देहाती मर्ग एवं अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लेकर विवेचना की जा रही है।

घटना रविवार रात की रात मृतक और आरोपी इसी पर कहासुनी बड़ी वाद-विवाद में बदल गई। झगड़े के दौरान रामकुमार काठले ने तैश में आकर लोहे के सब्बल से पिता के सिर पर वार किया और बीच बचाव में सामने आई बुआ को भी उसी औजार से वार किया। गंभीर रूप से घायल होने के कुछ देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पंचनामा तैयार कर आगे की जांच कार्रवाई में पुलिस जूट गई है और आरोपित को हिरासत में लिया है।

Related Articles

Back to top button